Government Girls Higher Secondary School Hisampur Farrukhabad
राजकीय बालिका उच्चतर माध्यमिक विद्यालय हिसामपुर फ़र्रुख़ाबाद
राजकीय बालिका उच्चतर माध्यमिक विद्यालय
हिसामपुर कमालगंज फ़र्रुख़ाबाद
वर्तमान प्रतिष्ठित राजकीय बा0 उ0 मा0 विद्यालय हिसामपुर जिसकी स्थापना वर्ष जुलाई 2010 से हायर सेकेन्ड्री स्कूल की मान्यता प्राप्त है तब से आज तक यह विद्यालय आदर्श विद्यालय के अनुरुप छात्र और छात्राओं को शैक्षिक नैतिक चरित्रिक एवं बौद्धिक विकास कर देश को कुशाल नागरिक उपलब्ध कराते हुए समाज के विकास में योगदान दे रहा है। समाज के सभी वर्गों के छात्र/छात्राओं से न्यूनतम शुल्क पर गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराते हुए छात्र/छात्राओं के अन्दर त्याग, प्रेम सत्य उदारता अहिंसा जैसे श्रेष्ठ मूल्यों को आत्मशरण कराते हुए उच्च शिक्षा एवं समाज की सेवा हेतु छात्रों को तैयार किया जाता है। भारतीय संस्कृति एवं परम्पराओं को ध्यान में रखते हुए शिक्षा प्रणाली को उक्त विद्यालय में विकसित किया जा रहा है जिसके अनुसार भारतीय संस्कृति को आत्मसात कराते हुए महापुरषों के जीवन व चरित्र के सम्बन्ध में भी छात्रों को जानकारी प्रदान की जाती है।
Our Honourable
Chief Development Officer Farrukhabad
Kanpur Mandal
(District Inspector Of Schools)